Gorakhpur

Jan 07 2024, 17:09

*राप्तीनगर और नंदानगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब नेतृत्व अच्छा होता है तो सबका सम्मान बढ़ता है। दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यही हुआ है। भारत दुनिया के अंदर एक नई ताकत बनकर उभरा है। देश का सम्मान बढ़ने से सभी नागरिकों को गौरव की अनुभूति हो रही है। देश में हाइवे, रेलवे, एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है। एम्स बन रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं। बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है। बिना भेदभाव गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल रहा है।

सीएम योगी रविवार को गोरखपुर के राप्तीनगर और नंदानगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। दोनों स्थानों पर उमड़े जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आधार जाति, मत, मजहब या क्षेत्र नहीं है बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान है। आज जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। देश में 4 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को मुफ्त मकान की सुविधा मिली है। राज्य में 15 करोड़ लोगों को साढ़े तीन साल से मुफ्त राशन मिल रहा है और यह अगले पांच साल तक मिलता रहेगा। बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।

सीएम योगी ने कहा कि जो पहले कभी नहीं हुआ था, वह अब हो रहा है। आज रोजगार मिल रहा है, विकास हो रहा है, महिलाओं को सुरक्षा मिल रही है, किसानों को सम्मान मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ इस बात की गवाही दे रही है कि बड़े पैमाने पर योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचा है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों को किसी कारण से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करें।

आज बदलते गोरखपुर के हो रहे दर्शन

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज नए परिवेश में बदलते नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में बदलते गोरखपुर के भी दर्शन हो रहे हैं। यहां खाद कारखाना शुरू हो चुका है, एम्स खुल गया है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज चिकित्सा का उत्कृष्ट केंद्र बन चुका है। जो रामगढ़ताल अपराध का गढ़ हुआ करता था, वह आज पर्यटन के नक्शे पर चमक रहा है। जिस इंसेफेलाइटिस से हजारों बच्चों की मौत हो जाती थी, उस पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चलाएं स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मकर संक्रांति और 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आह्वान किया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी लोग स्वच्छता अभियान चलाकर धर्मस्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। कार्यक्रम को सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लाभार्थियों से संवाद किया सीएम ने, कहा-अन्य को भी करें जागरूक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आज के दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं यथा पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बीसी सखी, उज्ज्वला, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया। सभी ने अपने अनुभव सुनाते हुए मोदी-योगी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देना ही मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वह अन्य लोगों को भी जागरूक कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं।

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कंबल व मिष्ठान वितरित किया सीएम ने

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कंबल व मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में सबको विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन तथा नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टालों पर भी कंबल वितरण किया।

मुस्लिम महिला के बच्चे का अन्नप्राशन बना आकर्षण का केंद्र

इस दौरान सीएम योगी के हाथों में एक मुस्लिम महिला के बच्चे का अन्नप्राशन सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा। अपने बच्चे को मुख्यमंत्री के हाथों में खेलता देख महिला बेहद प्रफुल्लित थी। अन्नप्राशन कराने के बाद सीएम ने बच्चे को उपहार दिया और उसे काफी देर तक दुलारते रहे।

Gorakhpur

Jan 07 2024, 17:08

*मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री का शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला*

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर के पदाधिकारियों ने प्रभु श्री राम जी पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड का पुतला फुका। शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर के पदाधिकारी ने पुतला फूक कर आक्रोश व्यक्त किया और प्रदेश सरकार और भारत सरकार से मांग की है कि उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें।

क्योंकि जो हिंदुओं की आस्था प्रभु श्री राम पर अभद्र टिप्पणी किया है। उसे भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है और ऐसे व्यक्ति के ऊपर ठप्पा लगाकर पड़ोसी देश पाकिस्तान भेज देना चाहिए। इस मौके पर विमलेश शुक्ला कृष्णा तिवारी, दीपक वर्मा, अभिजीत बैनर्जी, अनिल चौरसिया, प्रशांत सिंह, सुधीर गौड़, सनी शाह, सूरज कन्नौजिया, प्रसिद्ध तिवारी, विशाल गौड़, यश सोनकर, रोहित वर्मा, अर्जुन वर्मा, अजय राजभर, राज जयसवाल, अमन चौधरी सौरभ वर्मा, सोनू शर्मा, सुयश आदि लोग उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jan 07 2024, 17:07

*गोरखपुर महोत्सव 2024: वन्यजीव एवं पर्यावरण के प्रति संवेदी बनाएंगी फिल्में*

गोरखपुर। इको टूरिज्म की थीम पर होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव 2024 के दौरान वन्यजीव व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार भी ‘फिल्म्स फॉर ह्युमैनिटी’ श्रृंखला में निशुल्क फिल्मोत्सव का आयोजन होगा। इस फिल्मोत्सव का आकर्षण ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी है जिनमें वन्यजीव व पर्यावरण संबंधी 43 सवालों का जवाब देने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र पाने का अवसर मिलेगा।

हेरिटेज फाउंडेशन के मनीष चौबे ने संस्कृति पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ जयंती सिंह एवं आत्मदीप विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मधु वर्मा से मुलाकात कर उन्हें और उनके विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है। प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत फिल्म्स फॉर ह्युमैनिटी श्रृंखला में ‘'इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एंड क्लाइमेटचेंज" पर फिल्मोत्सव योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के सभागार में 11, 12 एवं 13 जनवरी को हर दिन दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। फिल्म प्रदर्शन के बाद संवाद का कार्यक्रम होगा। धरती की रक्षा का संकल्प भी दिलाया जाएगा। फिल्मोत्सव में संस्कृति पब्लिक स्कूल एवं आत्मदीप विद्यालय सिक्टौर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में तीनों दिन शामिल होंगे।

ऐसे करें क्विज में प्रतिभाग

गोरखपुर पर्यावरण रत्न से सम्मानित हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के लिए हेरीटेज फाउंडेशन इंडिया डॉट ओरजी की वेबसाइट (www.heritagefoundationindia.org) पर लिंक उपलब्ध है।फार्म भरने के लिए स्टार्ट क्विज बटन पर जाना होगा। क्लिक करने पर गेट योर आईडी पासवर्ड का आप्शन आएगा। उसके बाद पंजीकरण का फार्म मिलेगा जिसमें खुद से संबंधित कुछ जानकारियां भरनी होंगी। इसके बवास्तविक सूचनाएं भरने के बाद आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा। उसी आईडी पासवर्ड की मदद से क्लिक हियर फार टेस्ट बटन पर क्लिक कर टेस्ट में शामिल हो सकते है।

Gorakhpur

Jan 07 2024, 17:07

*मोबाइल फोन का सदुपयोग करें छात्र-छात्राएं: संजू सिंह*

सहजनवां,गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सहजनवा,में रविवार को उप्र.सरकार प्रवर्तित "स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना' अंतर्गत बीए तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सहजनवा नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।

तत्पश्चात् महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं मोनिका सिंह एवं दिव्या यादव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके अनंतर प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी ने नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वागत करते हुए पूर्व छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने उद्बोधन में सहजनवा नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह ने कहा कि- 'छात्र- छात्राएं मोबाइल फोन का सदुपयोग करते हुए इसे प्रत्येक प्रकार से अपने प्रगति का साधन बनाएं जिससे युवाओं हेतु प्रारंभ की गयी प्रदेश सरकार की यह योजना अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सके ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरन्नुम बानो एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक सोनी द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. करुणेश त्रिपाठी, डॉ. अंकिता मद्धेशिया, डॉ. रजनी गुप्ता, श्रीमती ममता गौतम, मनीषा, श्री अमित गोयल, श्री पवन कुमार, श्री अनूप कुमार, साक्षी पाण्डेय, रितिका सिंह, सुहानी सिंह, निधि यादव, आकांक्षा सिंह पटेल, सोनम पासवान, पिंकी साहनी, सकीना खातून,राम यादव,श्याम यादव,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Gorakhpur

Jan 07 2024, 17:06

*गुणवत्ता से समझौता किए बगैर काम में लाएं तेजी : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाला पर कहीं भी शेष रह गए चिन्हित अतिक्रमण को हटाने तथा निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके व तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट की ड्राइंग व वीडियो प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन एसटीपी का भी निरीक्षण कर अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और काम में भी तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद रविकिशन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन चुका है। यहां पर जल के प्राकृतिक स्रोत को पुनर्जीवित करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण नाला इसके साथ जुड़ता है वह गोड़धोइया नाला है। गोड़धोइया नाला मृतप्राय पड़ा था। इसके जीर्णोद्धार के लिए बनी परियोजना में रामगढ़ताल तक नाला के डायवर्जन, इंटरसेप्शन और ट्रीटमेंट के कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंशा है कि रामगढ़ताल में कहीं से भी प्रदूषित जल न जाने पाए। इस दृष्टि से 10 किलोमीटर के इस नाला के पुनरुद्धार करने और गोरखपुर के उत्तरी क्षेत्र की जल निकासी की समस्या का समाधान करने का भी कार्य हो रहा है। नाले के पुनरुद्धार कार्य में अलग अलग सीवर लाइन और ड्रेनेज लाइन पड़ेगी। सीधे सीवर या ड्रेनेज का पानी रामगढ़ताल में न गिरे, इसके लिए ट्रीटमेंट का भी कार्य होगा। इससे रामगढ़ताल में जाने वाला पानी शोधित होकर जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि नाला के पुनरोद्धार से गोरखपुर के उत्तरी क्षेत्र में निवास करने वाली लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक की आबादी को सीधे लाभ होगा। 17 से 18 वार्डों को जल निकासी का बेहतर माध्यम मिलेगा। साथ ही

पुनरुद्धार कार्य के पूरा होने के बाद आवागमन का भी एक बेहतरीन माध्यम इन क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि गोड़धोइया नाला पर काफी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गया था। उसे चिन्हित कर हटाया गया है और कुछ को अभी हटाया जा रहा है। गोड़धोइया नाला के पुनरोद्धार से रामगढ़ताल के सुंदरीकरण की मंशा भी पूरी होगी।

Gorakhpur

Jan 07 2024, 09:35

*हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। 

साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। 

सीएम योगी ने ये निर्देश शनिवार रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण करने के दौरान दिए। दिनभर लगातार कार्यक्रमों की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिकूल मौसम में जरूरतमंद लोगों की सुधि लेने के लिए रात में निकले। 

उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर तथा वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण भी किया।

 मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने रैन बसेरों में ठहरे सभी लोगों से आत्मीय संवाद किया और शहर आने का प्रयोजन जानने के साथ पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया। 

कैम्प लगाकर दें शासन की योजनाओं का लाभ

रैन बसेरों के बाहर जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन वितरित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राशन कार्ड, आवास आदि योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर हर जरूरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए।

भीषण ठंड व शीतलहर से बचाव को हर जिले को दी है पर्याप्त धनराशि : मुख्यमंत्री

रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीषण ठंड और शीतलहर से आमजनमानस के बचाव के लिए हर जिले को पर्याप्त मात्रा में कंबल खरीद व वितरण के लिए धनराशि जारी की गई है। ऊनी वस्त्र वितरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा भीषण ठंड से बचाव के मुकम्मल उपाय किए गए हैं। 

विधायक के रूप में आया हूं निरीक्षण करने

सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ एक विधायक होने के नाते भी वह रैन बसेरों और ठंड से बचाव के लिए किए गए उपायों की जानकारी लेने के लिए निरीक्षण पर निकले हैं। पूरे प्रदेश में एक अभियान के तहत जनप्रतिनिधि भी कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित कर रहे हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता है और जिम्मेदारी भी। 

यकीन नहीं हो रहा था कि सीएम आए हाल जानने

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भाव विह्वल हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 06 2024, 20:31

*गोरखपुर-वाराणसी रोड पर बनेगा स्टेडियम और वेटनरी कॉलेज : सीएम योगी*

आरपीएम एकेडमी के नवीन विद्यालय का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ने

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पाम पैराडाइज स्थित आरपीएम एकेडमी के नवीन विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना पर काम शुरू भी कर दिया गया है। वेटनरी कॉलेज भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा और इससे गोरखपुर पांच विश्वविद्यालयों वाला जनपद हो जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी पहचान का मोहताज था। अराजकता और गुंडागर्दी चरम पर थी। कोई यहां आना नहीं चाहता था। यहां विकास नहीं, जाति की बात होती थी। जनता को वोट बैंक समझा जाता था। पर, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था और विकास का शानदार माहौल बना है।

मुख्यमंत्री ने आरपीएम एकेडमी को आठवां विद्यालय खोलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर आए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोरखपुर को नॉलेज सिटी बनाने का आह्वान किया था और आज गोरखपुर वाकई नॉलेज सिटी के रूप में भी चमक रहा है। विद्यालय के चेयरमैन अजय शाही की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा ही समृद्ध भारत की नींव हैं। सीएम ने बच्चों को भारत की संस्कृति, महापुरुषों के बारे में अवगत कराने का आह्वान किया।

परिणाम की चिंता के बिना कर्म करने का प्रतिफल है अयोध्या में श्रीराम मंदिर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जय-पराजय की चिंता किए बगैर कार्य करना चाहिए। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण बिना परिणाम की चिंता किए कर्म करने का ही प्रतिफल है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन अजय शाही तथा आभार ज्ञापन निदेशक आराधना शाही ने किया। उस अवसर पर सांसद रविकिशन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 06 2024, 20:30

*नाले की अधिक ऊंचाई पर सीएम योगी ने लगाई पीडब्ल्यूडी के अफसरों को फटकार*

देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले का औचक निरीक्षण किया मुख्यमंत्री ने

बोले सीएम- दुरुस्त करें नाला, आसपास के मोहल्लों में जलभराव हुआ तो खैर नहीं

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले की अधिक ऊंचाई को देखकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और नाले को नए सिरे से दुरुस्त करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाले के बेतरतीब होने से यदि आसपास के मोहल्लों में जलभराव की नौबत आई तो खैर नहीं। सीएम योगी के कड़े तेवर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के होश गुम हो गए।

शनिवार शाम आरपीएम एकेडमी का शुभारंभ कर वापस लौटते हुए सीएम योगी अचानक देवरिया बाईपास पर बन रहे नाले का निरीक्षण करने पहुंच गए।

चिड़ियाघर के सामने उनका काफिला रुका और मुख्यमंत्री तुरंत नाले का पास पहुंच गए। उन्होंने नाले को झुककर भी देखा। अधिक ऊंचाई देखकर आसपास की कॉलोनियों में बरसात के दौरान जलभराव की आशंका के दृष्टिगत उनकी भृकुटि तन गई। उन्होंने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े करते हुए सख्त लहजे में पूछा कि जब नाला इतनी ऊंचाई पर होगा तो आसपास के मोहल्लों का क्या होगा।

मुख्यमंत्री के सवाल पर अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि नाला दुरुस्त करें। नाला लोगों की सहूलियत के लिए बन रहा है इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आमजन को कोई दिक्कत नहीं होने पाए।

Gorakhpur

Jan 06 2024, 20:02

*नहर के पानी से बढ़ी ग्रामीणों की मुसीबत, स्थायी पुलिया बनाने की मांग, आम चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी*

गोरखपुर- बिना बारिश के भी नहर का बहता पानी उनौला खास और सोनारी शंकर गांव के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। सरयू नहर में सिंचाई के लिए बढ़ने के बाद स्थायी पुलिया न होने से गांव के संपर्क मार्ग पर ह्यूम पाइप डाल कर छोड़ दिया गया है। पानी बढ़ने से फसलों को डूबने से बचाने के लिए सड़क को काट कर पानी निकालने की व्यवस्था की गई है।

पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय की ओर जाने वाले इस संपर्क मार्ग पर स्थाई पुलिया का निर्माण कराने की मांग गांव के निवासियों के द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही है। किंतु सिंचाई विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी के तेज बहाव से कट चुकी सड़क से सिसवां सोनबरसा मार्ग की ओर जाने वाले ग्रामवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के द्वारा सरयू नहर पर स्थायी पुल बनाने की मांग लगातार की जा रही है।

पूर्व प्रधान राधे यादव, संजीव पाठक के नेतृत्व में गांव के भगवान दास यादव,अरुण यादव, सुशील कुमार,नारायण यादव,अनिल पाण्डेय, सोमई पाण्डेय, पारस यादव, संदीप पाण्डेय, पिंटू यादव, गौतम यादव आदि ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि आम (लोकसभा) चुनाव-2024 से पहले स्थायी पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो हम सभी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Gorakhpur

Jan 06 2024, 19:22

*स्वास्थ्य शिविर में 153 लोगों का मुफ्त इलाज*

गोरखपुर- ब्लॉक क्षेत्र के हरनहीं ग्राम बेलुडीहां गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय के जन्म दिवस पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे लोगों की सीनियरिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट गोरखपुर के डाॅक्टरों के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच और इलाज किया गया तथा प्रतिरोधक दवाएं दी गईं।

हेल्थ कैंप में डॉक्टर आलोक त्रिपाठी,डॉक्टर सौरव मिश्रा डॉक्टर अंजलि जैन,डॉक्टर इला तिवारी,डॉक्टर प्रतीक कुमार, डॉक्टर लिपिका श्रीवास्तव के द्वारा इलाज के लिए पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर के आयोजक अखिलेश पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। स्वास्थ्य कैंप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदंबा शुक्ला शिक्षक नेता राजेश पाण्डेय,जगरनाथ चौबे, प्रियव्रत पांडेय, संजय मोहन पांडेय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।